चूरू नगर परिषद को स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिली राजस्थान में 9वीं रैंक
चूरू। “स्वच्छ भारत अभियान 2018 में चुरू शहर की हिन्दुस्थान में 178 वी. रैंक राजस्थान में 9 वी. रैंक प्राप्त करने पर मंगलवार को भाजपा आईटी विभाग चूरू द्वारा नगर परिषद सभापति विजय शर्मा तथा आयुक्त बी.एल सोनी का स्वागत नगर परिषद में किया गया | भाजपा आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समस्त चुरू के स्वछता कर्मचारियों की टीम और नगर परिषद पार्षद गण को हार्दिक देते हुए कहा कि हमें आशा है कि स्वच्छता में और नवाचार के माध्यम से हमे चुरू शहर में इस बार और अधिक परिश्रम करके आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 पर लाने के लिए हमें अभी से प्रयास करने होगें। सभापति विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि नगर परिषद इसके लिए जी—जान से प्रयास करेगी। कार्यक्रम में भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक रमेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अमजद तुगलक, सह संयोजक बीएन राजोतिया, सोहन सहारण, युवा मोर्चा के विनोद राठी, मनोनीत पार्षद आसिफ खान टीपु, पवन चावरिया, अशोक कुमार सहित बडी संख्या में भाजपा आईटीविभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।