चूरू । पंचायतराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है। राठौड़ ने सरकार की ओर से महिला उद्धार के लिए चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि नारी सशक्त होगी तो समाज, परिवार के साथ-साथ देश सशक्त होगा। राठौड़ आर्दश विद्या मन्दिर के सभागार में राजीविका चुरू की ओर से आयोजित क्षमतावर्धन व महिला सशक्तिकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीविका परियोजना निदेशक सुरेन्द्र सिंह राठौड, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला महामंत्री चन्द्राराम गुरी व विक्रम सिंह कोटवाद, सीएलएफ सिरसला अध्यक्ष रोशनी देवी, सीएलएफ थैलासर अध्यक्ष सुमित्रा देवी , सीएलएफ सातडा अध्यक्ष कृष्णा कंवर व सीएलएफ घंटेल अध्यक्ष श्रीमती सरोज रही। मोहनी ढाढरिया व चन्द्रावली ने केस स्टडी सुनाई। सिलाई मशीन ,सोलर लाईट, किराणा स्टोर , डेयरी , बकरी पालन आदि का स्वरोजगार कर राजीविका से महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने की कहानी सुनाई। केस स्टडी से पुरा सदन उत्साहित हुआ तथा राजीविका की उद्वेष्यता से प्रभावित हूए। मंत्री राठौड़ के द्वारा बीआरकेजीबी बैंक के सहयोग से 9 स्वयं सहायता समूहों को 9 लाख व बीओबी बैक से 2 समूहों को 2 लाख व आईसीआईसी.आई बैंक से 15 समूहों को 19.59 लाख का ऋण वितरण किया। इस प्रकार कुल 30.59 लाख का चारों सीलएलएफ के समूहों को ऋण वितरण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी मुरलीधर राजपुरोहित ने जिले की प्रगति , राज्य परियोजना अधिकारी दानिश ने पूरे राज्य की प्रगति व नोडल प्रभारी गजेन्द्र व्यास ने जिले में आजीविका गतिविधियां बढाने की जानकारी दी। चुरू जिले में चार ब्लॉकों में 37233 परिवार समूहों से जुडे हुए है। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने परियोजना गतिविधियों को राजगढ , सुजानगढ ब्लॉक में चलाने की मांग की व चुरू जिले में ग्राम संगठन को भवन उपलब्ध कराने की बात कही। इस कार्यषाला में 95 ग्राम संगठन व 4 सीएलएफ के केडर सहित 400 महिलाओं ने भाग लिया। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की ओर से बजरंग जांगिड, रीतू, रवि पालीवाल, अहवाब खान, सुप्रिया इंगले, मोहन सैनी, नरेश, रविन्द्र, महावीर, भावना, आशिष, कलस्टर मैनेजर, कलस्टर कोरडीनेटर, एकाउण्टेंट व सीएलएफ पदाधिकारी उपस्थित रहे। राज्य परियोजना इकाई में सोमदत दीक्षित महाप्रबंधक, उम्मेद सिंह, नूरूदीन, गजेन्द्र व्यास व दानिश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किशन सैनी प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा। आरती सोनी एवं बजरंग लाल जांगिड द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।