नई दिल्ली। आभूषण कारोबारियों की लिवाली और मजबूत वैश्विक रूख के चलते सोने और चांदी की चमक बढ गई है। जी हां, जंहा सोने के भावों में दूसरे दिन भी मजबूती देखने की मिली वहीं चादी की कीमतों में भी बढोतरी देखने को मिली। बात अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की करें तो यंहा सोने के भाव में 15 रूपये की बढोतरी दिखी जिससे प्रति 10 के भाव 31,600 पर पंहुच गए। वही सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकायों में उठाव के चलते चांदी भी 250 रूपयें बढकर 41 हजार रूपये प्रति किग्रा के स्तर पर पंहुच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंहा 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में क्रमश: 31600 व 31450 प्रति 10 रहे वहीं सोने की 8 ग्राम वजन वाली गिन्नी की कीमते 24 हजार 800 रूपये पर स्थिर रही। चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला तैयार चांदी के भाव 250 रूपये बढत के साथ 41 हजार रूपये प्रति किग्रा जबकि डिलीवरी चांदी के भाव 200 रूपये बढकर 39795 रूपये प्रति किग्रा के रहे।