जल्द ही चूरु जिले के रेलमार्ग पर विधुत इंजन से दौड़ती ट्रेन दिखाई देंगी। चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने 721 करोड रुपए की लागत से पूरे चुरू लोकसभा क्षेत्र को विद्युतीकृत किया जाएगा । सांसद श्री राहुल कस्वां ने बताया कि पिछले रेल बजट के दौरान माननीय मंत्री महोदय ने चुरू लोकसभा क्षेत्र के मुख्य रेलमार्गों को जिसमे रेवाड़ी से लालगढ़ वाया सादुलपुर बीकानेर, सादुलपुर से हनुमानगढ़ व रतनगढ़ से सरदारशहर रेल मार्ग को विद्युतीकृत किए जाने हेतु 721 करोड रुपए की घोषणा की थी। सांसद कस्वां प्रारम्भ से ही क्षेत्र के रेल विधुतीकरण के लिए प्रयासरत रहें हैं ।
आज सांसद श्री राहुल कस्वां को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने फोन पर सूचना देते हुए कहा कि उक्त कार्य की वित्तीय स्वीकृति भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है एवं इस हेतु टेंडर की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। जल्द ही इन सभी मार्गों का विद्युतीकरण का कार्य शुरु हो जाएगा। उसके बाद चुरू लोकसभा क्षेत्र पूरे देश से सीधे-सीधे जुड़ जाएगा, क्योंकि अभी तक हमारे क्षेत्र में डीजल लोकोमोटिव ट्रेन आ रही है जबकि भारत के सभी बड़े शहरों में विद्युत चलित ट्रेन है । चुरू लोकसभा क्षेत्र के यह मुख्य मार्ग पूर्ण होने के बाद चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए नए आयाम खुलेंगे।