चूरू। राहुल गाँधी के 48 वें जन्मोत्सव पर काँग्रेसजनो ने जयपुर एवं देपालसर रोड़ स्थित झुग्गी वासियों के साथ केक काटकर एवं मिठाई बांटकर मनाया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि कांग्रेस के राज में देश का विकास संभव है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में ही देश का किसान, मजदूर एवं युवा सुकुनका जीवन जी सकेगा। पूर्व मन्त्री हमीदा बेगम ने राहुल गाँधी को देश का भविष्य बताते हुए आने वाली युवा पीढी उम्मीद के साथ राहुल गाँधी का इन्तजार कर रही है। काँग्रेस नेता हुसैन सैयद ने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष जिस तरह लगे हुए है एवं किसान, अ.जा.ज.जा., महिला, युवा बेरोजगारों की पीड़ा महसुस कर रहे है वह देश हित में है युवा नेता मुश्ताक खान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, ने कहा कि देश के आम आदमी की पीड़ा समझने वाले राहुल गाँधी ही छतीस कौम को साथ लेकर चल सकते है। गोष्ठी में देहात ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष रामनिवास सहारण, पूर्व नगर ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया, लालचन्द सैनी, पूर्व देहात अध्यक्षता राचन्द बुड़ानिया, कोग्रस समन्वयक जमील चौहान, चिमनाराम कालेर, आजम अली खां, रफीक चौहान, महेन्द्र सिहाग, विकास मील, हेमन्त सिहाग, बजरंग नायक, जंगशेर खां, सदाम हुसैन, वसीम चौहान, जावेद खां, असलम भोलू, आरिफ पिथीसर, रामनिवास कड़वासरा, महेश ढुकिया, चेतराम सहारण, अहसान खान, अनीश खान, विक्की खान आदि ने भी गोष्ठी में विचार व्यक्त किये।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मोत्सव मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में किसान नेता आदूराम न्योल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुषी का इजहार किया। समारोह में किसान नेता आदूराम न्योल ने कहा कि देष की एकता, अखण्डता व सामाजिक समरसता के लिए राहुल गांधी का नेतृत्व समय की मांग है। उन्होने कहा कि सभी कार्यकताओं को निष्ठा व समर्पित भावनाओं के साथ कार्य करके राहुल गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल ने राहुल गांधी के दिर्घायु होने की कामना करते हुए कमजोर वर्गो का मसीहा बताया। कांग्रेस नेता पृथ्वीसिंह राठौड ने कार्यकताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामेष्वर प्रजापति, चूरू देहात ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता सुखाराम घिन्टाला, जिला परिषद के पूर्व सदस्य किषनाराम बाबल, गोरखाराम राहड, कृषि उपज मंडी के सदस्य नरेन्द्र सैनी, राजस्थान प्रदेष कांग्रेस सेवादल के सचिव मो. असलम खोकर, जिला कांग्रेस सदस्य श्रवण बसेर, कालूराम महर्षि, षिवकुमार षर्मा, षकील चौहान, निरज षर्मा, आसिफ सिसोदिया, इरषाद खान, महबूब मलनस आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व कार्यकताओं ने सामुहिक रूप से केक काटकर व मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया तथा राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया एवं कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के नेतृत्व में दृढ विश्वास व्यक्त किया।