स्वस्थ व्यक्ति में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास – महानिदेशक पुलिस

0
1545

प्रधानमंत्री का फिटनेस चैलेंज डीजीपी ने किया स्वीकार
बीकानेर आईजीपी बिपिन कुमार पांडे, चूरू एसपी राहुल बारहट सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया फिटनेस चैलेन्ज।

जयपुर/चूरू। प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए राजस्थान पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने अपने साथियों के साथ रविवार को प्रातः 8.30 बजे पुलिस मुख्यालय में व्यायाम किया। इसका फेसबुक व ट्विटर @PoliceRajasthan पर सजीव प्रसारण किया गया।
श्री गल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को फिटनेस चैलेंज स्वीकारने करने के आह्वान पर राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने चैलेंज को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। हमारे शास्त्रों में भी निरोगी काया को पहला सुख बताया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि राजस्थान पुलिस के अधिकारी अधिक से अधिक फिट ओर स्वस्थ रहें। शारीरिक रूप से फिट रहके ही हम प्रदेश की जनता की और बेहतर सेवा कर सकते हैं।
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ मुख्यालय स्थित जिम में व्यायाम किया। उनके साथ अतिरिक्त महानिदेशक एन आर के रेड्डी, राजीव दासोत, पंकज कुमार सिंह, यू आर साहू , के नरसिम्हा राव, भूपेंद्र कुमार दक, राजीव शर्मा, जंगा श्रीनिवास राव, डी.सी. जैन, ए. पोनूचामी, हेमन्त प्रियदर्शी, गोविन्द गुप्ता, महानिरीक्षक पुलिस बीजू जार्ज जोसेफ, संजीब नार्जारी, वी.के. सिंह, बी.एल. मीणा, हरिप्रसाद शर्मा, महेंद्र चौधरी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी जिम में व्यायाम ओर योग केन्द्र में योग किया।
पुलिस महानिदेशक ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भी फिटनेस चेलेंज स्वीकार करने का आह्वान किया। उनके आह्वान पर सभी पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने साथी पुलिस अधिकारियों के साथ व्यायाम किया और राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पर पोस्ट भी किया।

इसी प्रकार बीकानेर रेंज के आईजी बिपिन कुमार पांडे ने भी पुलिस महानिदेशक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए खुद का दौड लगाते व कसरत करते हुए एक मिनिट का विडियों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा किया है।

https://twitter.com/IgpBikaner/status/1008292071088635905

इसी क्रम में चूरू के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने भी जिम में कसरत करते हुए अपना एक विडियों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर शेयर किया है। विडियों में वे पुलिस लाईन स्थित अत्याधुनिक जिम्नेजियम में अनेक तरह की कसरत करते नजर आ रहे है। एस पी राहुल बारहठ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चैलेंज में कहा है कि ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ फिर हम पीछे क्यों रहे। उन्होने कहा कि आजकल ज्यादातर अधिकारी खुद को इसी तरह फिट रखने के लिए जागरूक नजर आ रहे है। उन्होने चुूरू पुलिस के जवानों को फिट रहने के लिए ट्रेक पर दौडने के लिए प्रेरित किया है। एसपी राहुल बारहट का मानना है कि चूरू पुलिस के जवान हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। हम फिट रहेगें तो निरोगी भी रहेगें, कार्यक्षमता भी बढेगी। उन्होने बताया कि आगामी 21 जून को स्थानीय बागला स्कूल खेल मैदान में आयोजित होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर तैनात अधिकारी व पुलिस लाईन में तैनात जवान बढचढ कर हिस्सा लेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here