पूर्व विधायक ने किया जनसम्पर्क

0
1044

चूरू। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने भाजपा को गरीब, मजदूर व किसान विरोधी बताते हुए जनता से इस नक्कारी सरकार को उखाड फेंकने का आहवान किया है। रफीक ने रविवार को चूरू देहात में मेरा बूथ मेरा गौरव यात्रा के अन्तिम चरण के 10 के गांवो में चिलचिलाती धूप के बावजूद भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री जश्न मना रहे है, अधिकारी एयर कंडीशन में आराम फरमा रहे है और पचास डिग्री तापमान में जनता को पानी बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकारो ने जनता को राहत देने के लिये अनेक योजनाएं चलाई थी पर इस नक्कारी सरकार ने सब पर पलीता लगा दिया। रफीक मंडेलिया ने मेरा बूथ मेरा गौरव यात्रा के अन्तर्गत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट के आगमन पर 6 जून को सांय 4 बजे चूरू जिला मुख्यालय पर होने वाले सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने की अपील भी की । अनेक स्थानो पर सभाओ को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश मे आज तक ऐसी नक्कारा सरकार नही आयी, चारे,पानी के अभाव में गाय, बैल ,भैंस उॅंट जैसे उपयोगी पशु अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे है पर सरकार को भ्रष्टाचार का लकवा मार गया है। मंडेलिया ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियो के कारण मंहगाई व बेरोजगारी लगातार बढती ही जा रही है।नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने चूरू के विकास को कांग्रेस व हाजी मकबूल मंडेलिया की देन बताया। किसान नेता आदूराम न्यौल भाजपा को किसान विरोधी बताया कांग्रेस नेता पृथ्वी सिंह राठौड ने बताया पंचायत राज मंत्री ने विकास के नाम पर धोखा दिया है चूरू शहर ब्लाॅक अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व उपजिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, गोरखाराम राड, रामेश्वर प्रजापति, मांगीलाल पारीक , भागीरथ मेघवाल, विधाधर मेघवाल, मकसूद खान, किसनाराम बाबल, संदिप पांडिया, अजित सोमासी, सुखाराम घिंटाला, फुलचन्द मुन्दडिया, हुणताराम इसराण, हिरालाल शास्त्री, अयुब खान, मो. रहीस, दिपचन्द राहड, हर्ष लाम्बा, नरेन्द्र सैनी, विजयपाल भाम्बू, शेर खान मलकाण, हरिराम पूनियां,प्यारेलाल दानोदिया , किशोर दान्दू, कृष्ण कुमार सुण्डा, रामचन्द्र सुण्डा,हनुमानाराम सारण, परसाराम मेघवाल,बाबू खां पार्षद, सुभाष मेघवाल, डाॅ. आनन्द सैनी, परमेश्वर नायाक, श्रवण बसेर, हाजी मो. युसूफ, आरिफ रिसालदार, तारिक खिलजी, असलम खोखर, जब्बार व्यापारि, इस्तियाक, आदि ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट के 6 जून को चूरू आगमन पर जोरदार स्वागत करने की अपिल कि गांवो में कांग्रेस नेताओ का माल्यापर्ण साफा पहनाकर भावपुर्ण स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लिलाधर चुलेट ने किया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here