डाक सेवको ने मांगा 7वें वेतन आयोग का लाभ

0
649

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को माननीय संचार मंत्री महोदय के नाम ग्रामीण डाक सेवकों को कमलेशचन्द्रा रिपोर्ट के मुताबिक 7वें वेतन आयोग कालाभ दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे कि पिछले 9 दिनों से ग्रामीण डाक सेवकों का धरना डाकघर जंक्शन में जारी है। ज्ञापन के अनुसार वर्तमान समय में देश के ग्रामीण डाक सेवकों का अल्प वेतन से गुजारा असंभव है। जबकि ग्रामीण डाक सेवक सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला कर्मचारी है लेकिन ग्रामीण डाक सेवकों को श्रीकमलेश चन्द्रा रिपोर्ट के मुताबिक 7वें वेतन आयोग का चयनित वेतनमान का लाभ नही दिया जा रहा है जिस हेतु अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ लगातार 9 वें दिन हड़ताल पर है। ग्रामीण डाक सेवकों की सुनवाई नही हो रही है। उन्होने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ की मांगों पर कार्यवाही नही की गई तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर रामसिंह भुल्लर, अमर सिंह, सीताराम शर्मा, विजय शर्मा, शिवकुमार, ओमप्रकाश , पूरा सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here