प्रतापगढ़। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति के पानमोड़ी ग्राम पंचायत में मंगलवार को आयोजित राजस्व शिविर में इंद्राज दुरस्ती के 40 प्रकरण, सह बटवारा के 14, रास्ते के 3, पत्थरगढ़ी के 10, सीमाज्ञान के 4, नामान्तकरण के 81 सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया।
विकास अधिकारी अनिल पहाडि़या ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा शिविर में 25 पट्टे वितरित किए गए, 5 जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन के 4, 2 प्रिन्ट श्रम कार्ड के करवाये व 15 नये आवेदन पत्रा तैयार किए गए। शिविर में 150 जॉब कार्ड, 5 भामाशाह कार्ड तथा पालनहार योजना में 1 आवेदन पत्रा तैयार किए गए।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से रसद विभाग द्वारा 5 उज्ज्वला के कनेक्शन, कृृषि विभाग द्वारा फव्वारा के दो आवेदन पत्रा तैयार किए गए व 20 नमूना संग्रहण लिए गए। खाद्य सूरक्षा सूची में नाम दर्ज करने की 5 अपील, आयुर्वेद विभाग द्वारा 58 मरिजांे को दवांई दी, पशुपालन विभाग द्वारा 370 पशुआंे का उपचार किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 68 मरिजों का ईलाज किया गया। उन्हांेंने बताया कि बिलानाम पर निवासरत 62 व्यक्ति को पट्टे दिए जाने है।