हनुमानगढ़। अखिल भारतीय खेत मजदूर युनियन द्वारा प्रस्तावित राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिये मंगलवार को स्वागत समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रगतिशील वामपंथी संगठनों, सीटू से जुडे श्रमिक संगठनों, किसान सभा, जनवादी जन संगठनों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष मनीराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक 14 जून को विशाल आमसभा नईं धान मण्डी हनुमानगढ़ जंक्शन में होगी जिसमें युनियन के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद विजय राघवन, पूर्व सासंद माकपा पोलीत ब्यूरों सदस्य सुभाषिनी अलि सहित नेतागण संबोधित करेगे। 15 जून 2018 को व्यापार संघ धर्मशाला में सम्मेलन होगा। राज्य भर के विभिन्न जिलों के 225प्रतिनिधि भाग लेगे। इसकी तैयारी के लिये 35 सदस्यों की स्वागत समिति का गठन किया गया व स्वागत समिति का चैयरमैन अशोक कुमार छोड़ा एडवोकेट को बनाया गया व सचिव मनीराम मेघवाल होगे। समिति में रामेश्वर वर्मा, वीएस पेन्टर, बलवान पूनियां, गोपाल बिश्रोई, सुरेन्द्र शर्मा, बहादुर सिंह चौहान, मोहनलाल लोहरा, जगजीत सिंह, जग्गी, संदीप बाजीगर, मेवाराम कालवा, शेर सिंह शाक्य, आत्मा सिंह, बसंत सिंह, सुरेश स्वामी, हाकम खान, शेर सिंह पीलीबंगा, सुभाष चौरा, मनोहर लाल, कृपाराम,
रघुवीर वर्मा, कमला मेघवाल, चन्द्रकला वर्मा, सर्वजीत कौर, पस डायरेक्टर ममता स्वामी, बलदेव मक्कासर, शिव कुमार, मुंशा सिंह, मखन सिंह, प्रमोद साहनी, लालचंद देवर्थ आदि चुना गया। राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिये स्वागत समिति व कार्यकतर्ता विस्तृत तैयारी में लगे व टीम का गठन किया गया।