दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, डान्स, कढ़ाई-बुनाई, संगीत आदि गतिविधियों का आयोजन
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य स्काउट व गाईड जिला प्रतापगढ़ के तत्वाधान में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल अरनोद में आयोजित शिविर में बालिकाओं के सर्वांगिण विकास के लिए दक्ष प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर संचालक श्याम लाल गायरी ने बताया कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, डान्स, कढ़ाई-बुनाई, संगीत आदि गतिविधियांे की कक्षाये चल रही है। रजिस्ट्रेशन प्रभारी मानसिंह देवड़ा ने बताया है कि महिलाआंे के कौशल व स्वावलम्बी बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन स्काउट की ओर से किया है। रजिस्टेªशन हेतु शीघ्र सम्पर्क करने व शिविर का लाभ ले क्योंकि सीमित स्थान होने से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्टेªशन किये जा रहे है। शिविर का समय 7.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
शिविर समय में सह संचालक सुरेन्द्र राव से प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करें। शिविर संरक्षक राउमावि अरनोद प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने अधिक से अधिक सहभागिता के लिए बच्चों को प्रेरित किया।