न्याय आपके द्वार शिविरों की समीक्षा की

0
780

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

प्रतापगढ़। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविरांे के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने शनिवार को जिला जनसुनवाई केन्द्र में वीसी के माध्यम से प्रतापगढ़ जिले के समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से शिविरों के प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक ली और अधिकारियांे को ग्रामीणांे को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने संबंधित अधिकारियांे से नामान्तकरण, खाता विभाजन, खाता दुरस्ती, गैर खातेदारी से खातेदारी, पट्टा आवंटन, राजस्व प्रकरण आदि में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्राी उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने व पात्रा व्यक्तियांे के खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने, भामाशाह कार्ड वितरण करना एवं नाम जोड़ना एवं संशोधन करने के निर्देश दिए।
मुद्रा योजना अन्तर्गत लोगों को लाभान्वित करना, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का भामाशाह पशु बीमा प्रस्ताव तैयार करना, श्रम विभाग द्वारा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना व कृषक समृद्धि रथांे के माध्यम से बीज वितरण करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृदावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन स्वीकृत करना व पालनहार योजना में नाम जोड़ना सहित आयुर्वेद विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने ग्रामीणांे के पट्टे का वितरण करने, सभी के जाॅब कार्ड बनाना व नरेगा साॅफ्ट में मोबाइल नम्बर दर्ज आदि करने के निर्देश दिए।
वीसी में उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया, श्रम कल्याण अधिकारी विपिन चैधरी, एसीपी अशोक कुमार मीणा, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ मुकेश शर्मा, टीएडी उपजिला शिक्षा अधिकारी भैरूलाल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here