हर पात्र परिवार को गैस कनेक्शन मिले ऐसे प्रयास हो-जिला कलक्टर मेहरा

0
701

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन का ध्येय है कि जिले के हर पात्र परिवार के पास गैस कनेक्शन मिले, ऐसे प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि गैस कनेक्शन के अनेकों फायदे है जिसमे पर्यावरण संरक्षण तो सबसे महत्वपूर्ण अंग है ही इसके अलावा खाना बनाते समय धुंए से बचने के साथ ही समय भी कम लगता है। उन्हांेने रसद विभाग को निर्देश दिए कि जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर गैस कम्पनियों के कार्मिकों के माध्यम से आमजन में गैस उपयोग की जानकारी सार्वजनिक करें, जिससे कोई भी अप्रिय, दुर्घटना कारित होने से बचा जा सके। जिला कलक्टर ने समस्त विभागो से कहा कि वे अपनी-अपनी योजनाओ में पूर्ण मनोयोग से लगकर आमजन को राहत प्रदान करे तभी इस पिछडे़ तबके को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।
जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले की अरनोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अचलावदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित रात्राी चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
रात्राी चैपाल में जिला कलक्टर ने प्राप्त विभिन्न शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रांे पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। पेयजल, विद्युत आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न पेंशन प्रकरणों पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारित करने के निर्देश दिए।
रात्राी चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पुलिस विभाग पर विश्वास रखे और यदि आपको कोई भी समस्या हो तो सीधे पुलिस पास जाए बिचैलियों से बचे क्यो कि बिचैलिये अनावश्यक रूप से आपको परेशानी में डालते है। उन्होने उपस्थित समस्त ग्रामीणों को मौताणे जैसी परम्परा के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए दोनो तरफ से घर बर्बाद होने के बारे में जानकारी दी।

शुक्रवार से टैंकरो के माध्यम से पेयजल सप्लाई होगी:-

जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा को ग्रामीणों से जानकारी दी हमारे यहंा पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है दूर-दूर से पेयजल सिर पर लाकर रोजमर्रा का कार्य किया जा रहा है जिस पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत अचलावदा के समस्त गांवो में शुक्रवार से टैंकरो के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें वर्तमान ग्रीष्मकाल का समय है ऐसे में पानी की आवश्यकता सबसे महत्वपूर्ण कडी है है इसलिए तत्काल प्राथमिकता से इस कार्य को सम्पादित करें इसमें किसी प्रकार की कौताही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

महानरेगा कार्य स्थल पर छाया, दवां से पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता रहे यह आवश्यक:-

जिला कलक्टर मेहरा ने महानरेगा के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां भी नरेगा के कार्य चल रहे वहां पीने के लिए पेयजल, छाया, दंवाईयां एवं नन्हें बच्चांे के लिए पालने की सुविधा आवश्यक रूप से रहे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने कहा कि जहां-जहां जरूरत हैं वहां नरेगा के कार्य निरन्तर चलते रहे और यदि गांव में कोई व्यक्ति जाॅबकार्ड से वंचित हैं, तो तत्काल उसका जाॅबकार्ड जारी किया जाकर उसे रोजगार दिया जाये।

चिकित्सा विभाग को आवश्यक निर्देश

जिला कलक्टर मेहरा ने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को 108 एम्बूलेंस एवं जननी एक्सप्रेस की सुविधा समय पर मिले यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्यमंत्राी निःशुल्क दंवा योजना के तहत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त दंवाईयां उपलब्ध रखने के साथ चिकित्सालय भवन एवं परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई रहे यह सुनिश्चित करें।

अचलावदा में विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली

जिला कलक्टर मेहरा ने रात्राी चैपाल के दौरान अधिशाषी अभियंता (विद्युत) से ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही विद्युत सप्लाई की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवार का कोई भी व्यक्ति विद्युत कनेक्शन से वंचित नही रहें यह सुनिश्चित करें और ग्रीष्मकाल के इस मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति रहे यह विभाग का दायित्व हैं। इसके साथ ही कार्मिको द्वारा समय पर रीडिंग लेकर ही बिल वितरण किया जाये अक्सर जानकारी में आता है कि दुर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रांे में बिना रीडिंग लिए ही बिल जारी कर दिए जाते हैं, जिससे गरीब ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है।

अरनोद से अचलावदा वाया मचलाया सड़क के प्रस्ताव भिजवाये

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर ने गुहार लगाई की अरनोद से अचलावदा वाया मचलाया सड़क को डामरीकरण करवाया जाये जिस पर जिला कलक्टर ने जानकारी लेते हुए बताया कि उक्त चार किलोमीटर रोड़ डामरीकरण करवाने पर एक करोड़ 55 लाख 69 हजार रूपये का प्रस्ताव सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ करवाया दिया जायेगा। जिला कलक्टर मेहरा ने रात्राी चैपाल में स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्राी आवास योजना में अधूरे रहे आवास निर्माण कार्यो को पूरा करने, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी ली।
रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा, सरंपच चिमनलाल मीणा, विकास अधिकारी फिरोज खान, तहसीलदार नानालाल मेघवाल, बीईईओ आनन्दीलाल ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक शैतान सिंह सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here