चूरू। सांसद राहुल कस्वां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कल बुधवार को दिन पुरे दिन चूरू में उपस्थित रहेंगे तथा कलेक्ट्रेट स्थित सांसद सेवा केन्द्र में जनसुनवाई करेगें। सांसद कस्वां के निजी सहायक रोहिताश भान ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कस्वां ने अपने सांसद कोटे से जिले के 70 स्कूलों में टेबल टेनिस की टेबल देने हेतु अभिशंसा की थी, जिसके तहत सांसद कस्वां सुबह 9 बजे ग्राम सिरसला के राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित टेबिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें तथा टेबिल टेनिस टेबलों का वितरण करेगें। इसके पश्चात् सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी में स्थित कृषि विभाग कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में भाग लेंगे | इसके पश्चात् 12 बजे अग्रसेन नगर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आंगनवाडी वर्कर्स ट्रेनिंग सेण्टर (AWTC) का निरिक्षण करेंगे | तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक सांसद सेवा केंद्र, जिला परिषद में जनसुनवाई के लिए उपस्थित रहेंगे|