जिला कलक्टर ने मरीजों को एम्बुलेंस सेवा के लिए सभी बीसीएमओ को दिए निर्देश

0
683

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा

चूरू। जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा सुचारू करने के लिए पहले से नियुक्त स्थाई चालकों की सेवाएं लेकर गंभीर रोगियों व मरीजों को समय राहत प्रदान की जाए।
जिला कलेक्टर गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक व सीएचसी स्तर पर जहां भी स्थाई चालक नियुक्त है उन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा सुचारू होने तक काम में लिया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के दूसरे फेज में राजकीय चिकित्सा संस्थानों के पिछड़ने पर चिंता जताते हुए कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में आ रही कमी को दूर किया जाए। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चूरू के राजकीय भरतीया अस्पताल की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के नोडल अधिकारी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा चिकित्सा संस्थान पर उपचार के लिए आने वाले मरीज को भर्ती करने पर उसके भामाशाह कार्ड व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयन की पात्रता की जांच कर उसे बीएसबीवाई का लाभ दिलवाया जाए। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पिछले माह के आंकड़ों की भी तुलना की।
जिला कलक्टर ने राजश्री योजना की द्वितीय किश्त भुगतान में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना की द्वितीय किश्त के भुगतान से ही आगे की किश्त का भुगतान लाभार्थी को हो सकेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूक कर द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के चिकित्सा संस्थान के पास तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करने व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तम्बाकू मुक्त के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राजश्री योजना की द्वितीय किश्त के भुगतान में प्रगति पिछले माह से इस बार अधिक है। इसके अलावा परिवार कल्याण में भी जिले ने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में 108 व 104 एम्बुलेंस सेवा सुचारू चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि जिले में कुपोषण के खिलाफ राज्य स्तरीय सीमेम कार्यक्रम सुजानगढ़ ब्लॉक में शुरू किया जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ शर्मा ने जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थान के निर्माण की प्रगति के बारे में भी बताया। बैठक में राजकीय उप जिला चिकित्सालय रतनगढ़ के पीएमओ डॉ.राजेन्द्र गौड, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश, बीसीएमओ डॉ.इमरान, डॉ. सुनील मीणा, हरकेश बुडानियां, डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ. देवीलाल, डीपीएम श्रीचरणसिंह, एनटीसीपी सलाहकार डॉ.लाडकंवर सहित सभी सीएचसी प्रभारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here