नगर विकास में आमजन का सहयोग जरूरी – विजय शर्मा

0
663

चूरू। नगरपरिषद सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा है कि कोई भी काम चाहे छोटा हो या बडा हो जनहित का हो या व्यक्तिगत हित का हो आपसी सहयोग के बिना सफल नही होता। उन्होने कहा कि शहर के विकास और सौन्दर्यकरण में आमजन की भागीदारी होने पर ही सही मायने में चूरू शहर विकास की ओर आगे बढ पायेगा। सभापति शर्मा गुरूवार की शाम यहां एक निजी होटल में नगरपरिषद आयुक्त द्वारा आयोजित नव वर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थें। उन्होने कहा कि आज में अपने आप को चूरू शहर का प्रथम नागरिक होने पर गर्व महसूस कर रहा हॅू। उन्होने कहा कि 03 साल तक तो यह भी पता नही चला कि चूरू शहर में कुछ हुआ है या नही और मै इस शहर का प्रथम नागरिक भी हूॅ या नही। चूरू शहर में पिछले पांच महिनों के दौरान नगरपरिषद के माध्यम से शहर विकास के लिए हुए कार्यो ओर नवाचारों से अभिभूत सभापति शर्मा ने कहा कि चूरू शहर का सौन्दर्यकरण और विकास के यह काम आगे भी अनवरत जारी रहेगें। उन्होने नगरपरिषद आयुक्त भंवर लाल सोनी की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए कहा कि यदि मेरे सभापति बनने के साथ ही मुझे ऐसा आयुक्त मिल जाता तो आज चूरू शहर की तस्वीर ही निराली होती। समारोह को सम्बोधित करते हुए आयुक्त भंवर लाल सोनी ने कहा कि नगरपरिषद के सीमित संसाधनों के बावजुद नगरविकास के लिए जितना कुछ भी मे कर पाया मैने करने का पूरजोर प्रयास किया और आगे भी सभी के सहयोग से टीम भावना के साथ शहर के विकास में कोई कमी नही रहेगी। समारेह में षिक्षा विद दामोदर गौतम ने कहा कि शहर सौर्न्दयकरण, नगर विकास और स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत शहर की स्कूलों एवं उन से जुडे छात्रो, अध्यापकों को भी अभियान से जोडा जाये तो इसके सार्थक परिणाम सामने आयेगे और अगले साल फिर होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इस लाभ चूरू को मिलेगा। मिडिया कर्मी अखिलेष दाधीच ने कहा कि पिछले वर्ष हुए सर्वेक्षण में आमजन तो क्या खुद नगरपरिषद के अधिकारीयो/कर्मचारियों तक को यह मालूम नही था कि कौनसे काम के कितने अंक मिलने वाले है और आनन-फानन में कार्य हुआ जिसका परिणाम यह रहा कि सर्वेक्षण में चूरू को नीचे के पायेदान पर रहना पड़ा। उन्होने कहा कि इस बार स्थितियां एकदम विपरीत रही सर्वेक्षण के हर पोइंट पर नगरपरिषद ने अंक हासिल किये है उन्होने उम्मीद जताई कि इस बार के सर्वेक्षण में चूरू नगरपरिषद को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए। समारोह को अमजद तुगलक, मनोज शर्मा योगाचार्य, एडवोकेट साबीर एवं आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महती सुझाव दियें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी नगेन्द्र सहित नगरपरिषद के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थें। संयोजन पी0आर0ओ0 किषन उपाध्याय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here