चूरू। स्थानिय रिको क्षैत्र में महाकाली धाम सेवा संस्थान द्वारा 9 वी बार कम्बल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यता युवा नेता पराक्रम सिंह राठौड ने की तथा अध्यक्षता सभापति विजय शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भानीधीरा आश्रम के कमलनाथ रिको उध्योगिक क्षैत्र अध्यक्ष विश्वनाथ जांगिड सचिव अपीत अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्याम पारीक, एडवोकेट अशोक सैनी, समाज सेवी हुकमीचंद लोहिया, गणेश लाटा, जटाशंकर ओभ्मा थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए शिव पूजन गुप्ता ने कहा कि संस्थान द्वारा समय पर कमजोर मानवता की सेवा के लिए कार्य किया जाता रहा है। संस्थान के पुष्पदत गुप्ता ने मानव सेवा की सेवा बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया मुख्य अतिथि प्रराक्रम राठौड ने चूरू की जनता के लिए इस प्रकार के आयोजन को सेवा भावना बताते हुए प्रदेश में चूरू की श्रेष्ठता को बताया। कार्यक्रम के सभी मंचायजनों ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से मानवता में विश्वास बढता है। वही प्राणी मात्र की सेवा का अवसर मिलता है। अतिथियों का स्वागत तेजकरण गुप्ता, कमल शर्मा आबिद सोलंकी सुशिल तंवर ने किया संचालन पंकज पारीक ने किया।
इसी क्रम में भाजपा अल्पसख्यंक मोर्चे के सोजन्य से छिम्पा समाज द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जररूत मंदो बेसहारा गरीबों को कम्बल वितरण कि गई जिससे जररूत मंदो को शर्दी से बचाव में मदद मिले। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पराक्रम सिंह राठौड़ ने समाज द्वारा इस पूण्य कार्य को सहराहा व नर सेवा ही सेवा है इस सर्दी में कम्बल जो की अती आवश्यकत है इसके लिए छिम्पा समाज बधाई के पात्र है व कार्यक्रम नगर पालिका के सभापति विजय कुमार, अल्पसख्य मोर्चा जिलाअध्यक्ष जाकिर खॉन, हाजी अनवर, हाजी फकरूदीन, रफीक असलम, दिनेश और हाजी शरीफ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये व छिम्पा समाज द्वारा किये गये सर्दी से बचाव कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।