
कार्यक्रम में विजय औंझा, अभिषेक चोटिया, वैद्य रामनिवास दाधीच, महेश मिश्रा, संदीप पाटिल, अभय सिंगी तथा सरिता आत्रेय, लोक कलाकार शंकर जी महर्षि मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम में संच्चियाय माता मंदिर की ओर से अभय सिंगी, विजय कोठारी, प्रवीण वेद की ओर से देश की सुरक्षा के लिए कटार भेंट की गई। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में वलाओं ने समाज के इन होनहारों से प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में आशीष गौतम, श्रीराम शर्मा, अंजनी शर्मा, राजेश गौड़, महेन्द्र जी चौबे, पंकज हारित, ओमप्रकाश मोटेका, मुकेश महर्षि, श्रीकृष्ण महर्षि, शंकरलाल महर्षि, सुरेश मिश्रा, आकाश महर्षि, कैलाश सोती, पं. महेन्द्र शास्त्री, रमेश पारीक, भीव दाधीच, महेश पारीक, दिलीप नेहरा, सोमेश शर्मा, एल. एल. इंदोरिया, राजीव शर्मा, ललित सारस्वत आदि उपस्थित थे। दिनेश शर्मा, मुकेश हारित, जगदीश मंचस्थ अतिथियों का भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री एवं समाज सेवी श्रीराम शर्मा, सुरेश सारस्वत, महेन्द्र चौबे, सोमेश शर्मा, उमेश दाधीच, राकेश दाधीच आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुरेश प्रजापत, दिनेश शर्मा स्वागत भाषण अनुमान आदित्य ने किया तथा धन्यवाद वृजेन्द्र दाधीच ने ज्ञापित किया। संचालन रवि दाधीच ने किया।