पत्रकारों ने दिया धरना, दिया ज्ञापन
चूरू। इण्डियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान के प्रदेश व्यापी आहवान पर बुधवार को जिले के पत्राकारों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया तथा सात सूत्राी मांग पत्रित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।
वरिष्ठ पत्राकार माधव शर्मा व चूरू केसरी के संपादक आत्माराम शर्मा ने नेतृत्व में पत्राकारों ने धरना दिया और सभा की। सभा में माधव शर्मा ने कहा कि पत्राकार सुरक्षा कानून हमारा अधिकार है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह इसे तत्काल लागू करें। उन्होंने लघु पत्राकारों के लिए विज्ञापन नीति बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। आत्माराम गुरू ने पत्राकारों के लिए नकदहीन बीमा पर जोर दिया और कहा कि सरकार पत्राकारों के लिए इस प्रकार की अधिस्वीकरण नीति बनाए ताकि राज्य के सभी पत्राकारों को राहत मिले। वरिष्ठ पत्राकारों को पेंशन देना जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि पत्राकार जिलस दिन खड़े हो जायेंगे तो प्रदेश की दिशा व दशा बदल जाएगी। सभा में लघु पत्राकार संघर के अध्यक्ष देवराज लाटा, जे.पी. शर्मा, योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के मनोज शर्मा ने विचार व्यक्त किए। सभा के बाद जगदीश सोनी, काशीराम शर्मा, कौशल शर्मा, विजय चौहान, विजय सारस्वत, देशदीपक, राहुल शर्मा, रोहित चौहान, दुलीचंद बरोड़, नरेश पारीक, अमित तिवाड़ी, गजानंद शर्मा, महेन्द्र सोनी, मनु ग्रोवर आदि ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। धरने में जिला लघु पत्राकार संघ एवं मीडिया क्लब का सहयोग रहा।