प्रतापगढ़। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने शुक्रवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का दौरा किया और यहां पर राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लेकर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। आज सुबह सूचना केन्द्र पहुंची कलक्टर ने राज्यसरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में लगाई जाने वाली विकास प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका के विमोचन इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने सहायक जनसंपर्क अधिकारी टी.आर.कण्डारा से सरकार की चार वर्षीय विकास यात्रा की झांकी प्रस्तुत करने वाली प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले फोटोग्राफ्स के बारे में जानकारी ली और प्रदर्शनी में इनके बेहतर प्रस्तुतिकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला परिषद सीईओ वीसी गर्ग, एसीईओ जगदीश चंद्र हेड़ा, एसीपी रामलाल मीणा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला स्तरीय फोटो प्रतियोगिता का किया निरीक्षण:
सूचना केन्द्र के दौरे के तहत जिला कलक्टर नेहा गिरि ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित की गई जिला स्तरीय फोटो प्रतियोगिता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर जिलेभर के 12 प्रतिभागियों के 52 फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया और इसमें विकास की बहुरंगी झलक को देखकर प्रसन्नता जताई। प्रतियोगिता में मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान पर आधारित मनीष वर्मा को प्रथम स्थान पर रहा वहीं जलग्रहण विभाग के कार्यों की झलक दिखलाता विभागीय अधीक्षण अभियंता गणेश लाल रोत फोटो द्वितीय स्थान पर रहा। तृतीय स्थान पर महेश राव द्वारा प्रस्तुत जनजाति आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का फोटो रहा। तीनों विजेताओं को शनिवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।