चूरू। नेत्र चिकित्सालय में लायन्स क्लब चैरिअेबल ट्रस्ट व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी द्वारा माधव प्रसाद बावरिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी फुलादेवी बावलिया के आर्थिक सौजन्य से 3 दिवसीय निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 170 नेत्र रोगियों की जांच कर 85 रोगियों का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। क्लब प्रवक्ता डाॅ.कमल वशिष्ट ने बताया कि परशुराम युवा मंच संस्थान की प्ररेणा से बालकिशन बावलिया के आर्थिक सौजन्य से लगने वाले शिविर का शुभारंभ भाजपा युवा नेता पराक्रम सिंह व सभापति विजय कुमार शर्मा ने किया।क्लब अध्यक्ष लायन बालकिशन राजगढ़िया व शिविर प्रभारी लायन लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 170 रोगियों की जांच कर 85 रोगियों का आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। आज डाॅ. अनिल चावला, डाॅ.पीसी ढाका, डाॅ.जेबी बाटड़ व डाॅ. शशीधर शर्मा आदि नेत्र रोगियों का आॅपरेशन करंेंगें। इस अवसर पर परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष सुदीप पाटिल, गौरीशंकर बाबु, महेन्द्र चैबे, सुरेन्द्र महर्षि, राकेश शर्मा, आकाश महर्षि, कालू सोती, बालकिशन शर्मा, नन्दनी बावलिया, लायन बजरंग महनसरिया, पवन जांगिड़, महेन्द्र धानूका, सीपी खत्री, शैलेन्द्र माथुर, संजय कस्वां, ताराचन्द प्रजापत, राजीव शर्मा, लायनेस विमलेश भालेरीवाला, विजयलक्ष्मी पारीक, रेखा बजाज, अल्का अग्रवाल, व अर्चना मीश्रा आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।