हनुमानगढ़ । नेहरू मैमोरियल विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाऊन में सोमवार को विधि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत की गई । कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.वी.तायल द्वारा बताया गया कि आज विधि के छात्र-छात्राओं के विधिक कार्यक्रम के अन्र्तगत हनुमानगढ़ टाऊन थाने का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओ थाने द्वारा की जाने वाली विधिक कार्यवाहियों को अनुभव प्राप्त करने का प्रयास किया । जो कि विधि के छात्र-छात्राओ के लिए अतिआवश्यक है । तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राऐं वरिष्ठ व्याख्याता डा्.के.बी.ओझा एवं डॉ ब्रजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टाऊन थना पहुचें जॅहा पर सभी ने थाने में विधि प्रक्रिया को समझा जिसमें मुख्यता प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रक्रिया,मालखाना वजह सबूत,गवाह,चालान,नोटिस,गिरफतारी एवं न्यायालय में मुलजिमान की पेशी किस प्रकार की जाती है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । थानाध्यक्ष मोहम्मद अनवर एवं महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती सन्धया ने सभी का स्वागत किया तथा थाने का भ्रमण कराया । इस अवसर पर हैड कास्टेबल मालखाना मांगे लाल,रमेश पूनिया,नरेश कुमार,अनिल कुमार आदि ने प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कि । थाना भ्रमण के पश्चात सभी छात्र-छात्राऐं वापीस महाविद्यालय पहुचें । जहा पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रों.वी तायल द्वारा बताया गया कि विधि छात्र-छात्राओ को विधि के व्यवहारिक ज्ञान के लिए विधिक प्रक्रिया को समझना आवश्यक होता है । इस प्रकार की विधिक गतिविधियों से नवीन अधिवक्ताओं को अदालत में कठिनाईयो का सामना नही करना पड़ता। इस अवसर पर व्याख्याता मो.इमरान,मो.अजवर खान,सीमा मोदी,मनोज कुमार,एवं रोहित सोनी तथा सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे ।