चूरू। राजकीय आदर्श उमावि में अल्लादीन खां मुनखानी मेमोरियल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट राणासर एवं वरिष्ठ अध्यापक हंसराज मीणा आदि के सौजन्य से विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का महत्त्व अति आवश्यक है। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय में पढने के लिए भेजना होगा। जिससे बच्चों का विकास हो सके। जिला प्रमुख ने कहा कि ऐसी संस्थाओं ने स्वेटर वितरण कर पुनीत कार्य किया है। भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने कहा कि हमें बालिका शिक्षा पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में एडीपीसी गोविन्द सिंह राठौड़ व पदम सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिला प्रमुख ने विद्यालय में शौचालय बनाने के लिए दो लाख घोषणा की। संस्था प्रधान ताराचन्द मोटसरा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य, गंगाधर शर्मा, बालदास स्वामी, फूले सिंह बुरड़क, रूपाराम, महावीर प्रसाद, भंवरलाल सैनी, उप सरपंच सत्तार अली, रमेश सिहाग आदि उपस्थित थे। संचालन रसायन विज्ञान के व्याख्याता सांवतराम बरोड़ ने की।