हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा) भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा द्वारा सविंधान दिवस के उपलक्ष में रविवार जंक्शन स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि सांसद निहालचंद मेघवाल विशिष्ट अतिथि पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक अंसेरी ,युवा नेता अमित साहू थे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश पंवार ने की। गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए 14 अप्रेल 2015 अप्रेल को 26 नवंबर को सविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी थी। वक्ताओं ने संविधान की संरचना,मूल रूप,सामाजिक समरसता ,मौलिक अधिकारों आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश में सविंधान को सर्वोपरि मानते हुए इसका पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मन्ने की जो घोषन की गयी है उसके लिए समस्त दलित समाज सदैव उनका आभारी रहेगा। इस दौरान मोर्चा आईटी सेल के अशोक जोइया ,आदिवक्ता प्रीतपाल सिंह ,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पीलीबंगा ,चरणजीत धालीवाल ,राजा सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,दारा सिंह,राजेंद्र कुमार ,बाबूलाल लहरी ,विकास नागपाल ,परितोष सारस्वत,विनयसागर जावा ,अर्जुन विमल आदि मौजूद थे।