हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) रोटरी क्लब सैन्ट्रल हनुमानगढ़ के तत्वाधान में रविवार को जंक्शन के रोटरी भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएमएस हॉॅस्पीटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रविन्द्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का शुभारम्भ रविवार को प्रातः 10 बजे रोटरी क्लब के सदस्यों व डॉ. रविन्द्र सिंह द्वारा पूजा अर्चना के साथ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके पश्चात सुबह 10 से सायं 7 बजे तक अनेकों रोगियों की जांच की। प्रोजेक्टर चैयरमैन हेमन्त गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर अनेकों सेवा कार्य करता है जिसके तहत अब से हर माह के चौथे रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस शिविर में हर माह एसएमएस हॉस्पीटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रविन्द्र सिंह अपनी सेवाएं देगे।उन्होंने बताया कि इस शिविर में मिर्गी के दौरे, लकवा, कमर दर्द, डिस्प हिलना, सिर दर्द माईग्रेन, दिमागी बुखान, चलने में लड़खड़ाहट, शरीर के किसी भी हिस्से से सनसी, मांस सुख जाना, गर्दन, बांह, कमर व टांगों में दर्द, ब्रेन हेमरेज, मांस में कडापन, नींद में परेशानी, डिप्रेशन व अन्य रोगों की निःशुल्क जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि इस शिविर में 212 लोग लाभान्वित हुए। शिविर के समापन पर रोटरी क्लब के सदस्य रोटरी डॉ. कपूरीलाल गर्ग, डॉ. पीसी बंसल, सुभाष बंसल एईएन, हरपाल गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, क्लब अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, अश्वनी गर्ग, सुरेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, डॉ. कटारिया, राजकुमार सैनी, हेमन्त गोयल, रमेश गर्ग, बलजिंदर सिंह, पार्षद सुरेश धमीजा, सर्व सिख समाज अध्यक्ष बलकरण सिंह ने निःशुल्क सेवा देने वाले डॉ. रविन्द्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित कर शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिंनदन किया। इस सफल आयोजन में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियोंं ने कोच शंकर सिंह नरुका के नेतृत्व में सहयोग किया।