अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की आवश्यक मिंटिंग सम्पन्न

0
670

चूरू। शिक्षक भवन में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की आवश्यक मिंटिंग जिला संयोजक महावीर चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा को शिक्षक संघ शेखावत के जिला महामंत्री वेदपाल मलिक, सभाध्यक्ष बृजलाल खिचड़, बाबु खां, निवास माली, सह संयोजक राजेन्द्र सिंह बीदावत, प्रान्तीय नल मजदूर फेडरेशन ईन्टक जिला महामंत्री कमल कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष मदनलाल स्वामी, सुमेर सिंह पूनिया, इन्द्रचन्द्र सैनी, प्रदीप कुमार, महेन्द्र सिंह पूनियां, गोविन्द राहड़, संजय सैनी, निरंजन शर्मा, सुरेश फगेड़िया, आदि नेताओं ने सरकार से लिखित समझौता केन्द्र के अनुकंप 01 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान लागु करने, वेतन कटौती बन्द करने की मांग कर चेतावनी दी। सभी संगठनों ने 03 दिसम्बर को महारैली में अधिकाधिक संख्या में कर्मचारियों को भाग लेने का आव्हान किया। प्रान्तीय नेता महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिहाग, अजय सिंधी, एवं महामंत्री रिछपाल सिंह चारण ने सभा को सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों को आग्रह किया कि लाखों की संख्या में महारैली में पहंुचे। ताकि 01 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान एंव वेतन कटौती बन्द करवायी जा सके। प्रदेश नेताओं ने आम कर्मचारी को आव्हान करते हुए कहा कि वे सभी महारैली में शामिल हो ताकि मैन पावर से सरकार से वाजिब मांग मनवाई जा सके। महासंघ के नेताओं ने क्रान्तिकारी किसान नेता रमेश पोटलिया के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी पवित्र आत्मा को शान्ति प्रदान करने की श्रद्धाजंलि की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here