चूूरू। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत आयोजित विशाल मातृत्व शिविर में शहरी व ग्रामीण अंचल की गर्भवती महिलाओ ने उत्साह के साथ भागीदारी सुनिश्चित प्रारम्भ हुये नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्रायें सुनीता पुनम श्यामाबाई ने तिलकार्चन कर गर्भवती महिलाअेां के अच्छे स्वास्थ्य एवं आने वाले शिशु के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। गा्रमीण महिलाओं ने भंजन गीत गाकर वातावरण को संगीतमय बना दिया। सुबह से लगातार उत्साह के साथ आ रही गर्भवती महिलाओं ने अपनी गुणवतापूर्ण जाचंे करवाकर उचित परामर्श लिया। स्वागत कक्ष में विनोद कुमार सैनी, कपिल जान्दू, मुकारब खाॅन, ओमप्रकाश प्रजापत ने व्यवस्था सभाली। जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ सुनील जान्दू ने बताया कि गर्भवती माताओं के अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षित प्रसव, गुणवतपूर्ण प्रसव पूर्व जांच व स्वस्था शिशु के जन्म की अवधारना को पूर्ण करने के उदश्ेय से आयेाजित शिविर में वजन, उचाई, नाडी की दर, रक्त चाप, खुन की जांच, पेशाब की व सोनोग्राफी की जांच की गई शिविर समन्वयक बजरंग हर्षवाल ने बताया कि नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं ने गर्भवती महिलाओं के हाथों में मंहन्दी लगाकर प्रसव पूर्व चार जांचे संस्थागत प्रसव, छः माह तक केवल टीकाकरण एवं शिशु को पूरा टीकाकरण करवाने का संदेश दिया।
शिविरि में सुरक्षित मातृत्व के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सहरानीय सेवा देने के लिये डाॅ सुशीला नेहरा, डाॅ शिला भार्गव, डाॅ मोनिका आर्य, डाॅ संगीता तेतरवाल, डाॅ रिटा सोनगरा, डाॅ महेश लखीवाल, डाॅ रमेश नन्दन जोशी, डाॅ गोगारा, डाॅ अनिता सारण व बजंरग हर्षवाल ममता हैल्थ इन्स्टीटयूट फाॅर मदर एण्ड चाईल्ड, नई दिल्ली जिला नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र को अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में देवेन्द्र सिंह, लीलाधर, जिवराज कस्वा, मुन्सीराम बरेाड, बालचंद सैनी, लक्ष्मी चावरिया, दिनेश महर्षि ने पजिकरण की जिम्मेदारी निभाई। नर्सिग प्रशिक्षक दिव्या चैधरी, डाॅ कुलदीप सिंह महरोक, विवेक थालोड, रजनी हर्षवाल, शारदा पूनिया, सुनीता ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक चरण सिंह, सग्राम सिंह, राकेश ख्यालिया, सत्यवीर भाकर, सतेन्द्र शर्मा, रोहताष रणवा, आकाश महर्षि, नेमिचंद ने बखुभी दायित्व निर्वहन किया। विशल शिविर में 1028 गर्भवती महिलाओं ने उपस्थित होकर प्रसव पूर्व सेवायें ली। इन सभी गर्भवती महिलाओं के वजन की जांच, उचाई, रक्तचाप, नाडी की दर, पेशााब की जाचं, करवाई गई। सरदारशहर के निजी चिकित्सक डाॅ रमेश नन्दन जोशी में शिविर में विशेष सहयोग किया। ममता हैल्थ इन्स्टीटयूट फोर मदर चाईल्ड फाॅर मदर एण्ड चाईल्ड हैल्थ के स्टेट कार्यक्रम प्रबन्धक कपित कौशिक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक लालचंद सहित अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहा विशाल शिविर में आशा सहयोगिनी एएनएम, एलएचवी, व चिकित्सक उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित सभी गर्भवती महिलाअें को महन्दी लगाकर स्वास्थ्य के संदेश दिये गये।