IITF में आज मनाएगें राजस्थान दिवस

0
1096

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में  चल रहे 14 दिवसीय 37वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कल सोमवार 20 नवम्बर को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। राजस्थान लघु उदयोग निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल मंडप का अवलोकन करेंगे। राजस्थान पर्यटक सूचना केन्द्र, नई दिल्ली की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर सायं 6 बजे प्रगति मैदान के हंसध्वनि मुक्ताकाशी थिएटर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व पद्म अवार्ड से सम्मानित कलाकार सुश्री गुलाबो अपने सुपरिचित अंदाज में कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करेंगी।

राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि मण्डप में बड़ी संख्या में लोग प्रदेश के हस्तशिल्पिओं के हुनर की सराहना करते हुए राजस्थानी रजाइयाँ, मार्बल व लकड़ी से बने सजावटी सामान, लाख की चूड़ियां आदि के साथ ही ब्यावर की तिल व मूंगफली पट्टी, पापड़ मसाले आदि क्रय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंगलवार को इस चौदह दिवसीय  व्यापार मेले का उद्घाटन किया गया था। इस मेले में राजस्थान पवेलियन का केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य व उपभोक्ता तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सी आर चौधरी, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष मेघराज लोहिया सहित अन्य कई विशिष्ट जन अवलोकन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here