बालिका महाविद्यालय ने एथलेटिक्स व साॅफ्टबाल में बाजी मारी।

0
1227

चूरू । महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वाधान में 14 वीं अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता खालसा महाविद्यालय गंगानगर में आयोजित हुई । जिसमें महाविद्यालय की छात्रा रोषनी, सुलोचना व स्वाती सुण्डा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इसी क्रम में साॅफ्टबाल प्रतियोगिता में रितुराज सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। छात्राओं ने 04 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक और 05 कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय पहुंचने पर सचिव शोभाराम बणीरोत व प्राचार्य आषा कोठारी नें विजेता छात्राओं का अभिनन्दन किया। खेल में उत्कृष्ट निर्देषन प्रदान करनें वाली प्रषिक्षक बबीता नेहरा को बधाई दी। साथ ही प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक छात्रा को क्रमषः 5100, 3100, 2100 रु की प्रोत्साहन राषि प्रदान करनें की घोषणा एवं शैक्षणिक स्तर पर इन छात्राओं को अध्ययन शुल्क में भी छूट प्रदान की गई। 5 कि.मी. वाॅक में छात्रा सुलोचना, स्वाती सुण्डा ने क्रमषः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 10 कि.मी. व 21 कि.मी. दोड़ में रोशनी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ऊँची कूद में सुमन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया व अनिता सहारण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 4ग्400 रिले में मोनिका,रोषनी, सुमन व सुलोचना ने रजत पदक प्राप्त किया। पुष्पा चाहर, रितुराज, यषोदा व नीतू कंवर ने 4ग्100 में बाजी मारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here