नवंतरी जयन्ति पर्व पर आरोग्य सप्ताह सम्पन्न

0
1309

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरी जयन्ती पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में मुख्य आतिथ्य जिला कलक्टर नेहा गिरि व विशिष्ठ आतिथ्य नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी के आतिथ्य में आरोग्य समारोह का समापन किया गया।

समापन समारोह में जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि आयुर्वेद में अजवाईन खाने से पेट दर्द साफ होता है, किडनी, लिवर मजबूत रहते हैं व पेन्ट दवांई का उपयोग नही करने के बारे में कहा। उन्हांेने कहा कि पूर्वज, पिड़ी दर पिड़ी, घरेलु आयुर्वेद नुक्से उसका सदैव उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निरन्तर योग करना व आयुर्वेद औषधी लेने से कोई साईट ईफेक्ट नही पड़ेगा। सदैव आयुर्वेदीक पद्धती का उपयोग करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि आजकल छोटी उमर में बिमारियां हो रही है, उन्हांेने खाना खाते समय, बनाने समय व खाना खाते समय सावधानी बरतने को कहा। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी हेल्थ केयर के लिए विदेश निवेश को अब तक योग से आयुर्वेद का लाभ मिलना चाहिए। उन्हांेने सभी को कहा कि योग करे व आयुर्वेद औषधी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा। स्वास्थ्य के लिए योग उपयोगी है, आयुर्वेद के जरिए उन्हांेने स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई मुहिम छेड़ी जाने की बात कही। आयुर्वेद शास्त्रांे में भी है कि योग के माध्यम से कोई साईट ईफेक्ट नही होता। उन्होंने उपचार करने के लिए दादा-दादी, नाना-नानी के घरेलु नुक्से के बारे में उपयोग करने को कहा।

नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि आयुर्वेद औषधी से बिमारियांे से लड़ने को उपयोगी होती हैं। श्रृष्ठी का निर्माण करने में आरोग्य बनाने के लिए, दिव्य अस्त्रा भारत भूमि को मिला है। उन्हांेने कहा कि अंग्रेजी दंवाईयांे से साईट ईफेक्ट पड़ता इसको छोड़ने व आयुर्वेद दंवाई से समय लगता पर कोई साईट ईफेक्ट नहीं पड़ता इसका उपयोग करने को कहा। उन्हांेने कहा कि आगामी वर्षो में आयुर्वेद औषधी के लिए सभी मजबूर होंगे। उन्हांेने कहा कि शहर को स्वच्छ रहने के लिए सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान में सभी को जूड़ना हैं। उन्हांेन कहा कि स्वच्छता एप के माध्यम से शिकायत करने पर 24-48 घंटे में समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छतारूपी रावण को खत्म करने व आरोग्य धनंवतरी के अवसर पर तन-मन से स्वच्छता का काम करे, जिससे धन की वर्षा होंगी।

डाॅ आयुर्वेद अधिकारी मुकेश शर्मा ने धनंवतरी जयंति के अवसर पर अतिथियांे का स्वागत, अभिनन्दन व आभार प्रकट किया व उन्होंन किडनी व लीवर खराब होने से बचने के लिए आयुर्वेद पद्वती से ईलाज करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि आयुर्वेद पद्वती से औषधी लेंगे तो किडनी व लीवर आगे 200-400 वर्षो तक मजबूत रहेगा उन्हांेने कहा कि आप दुसरांे को भी डोनेट कर सकते हैं।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृृत उपनिदेशक किशोर पाठक विस्तृत से आयुर्वेद विज्ञान, शास्त्रांे, शारिरीक स्वास्थ्य को निरोगी बनाने, आयुर्वेद औषधी, आयुर्वेद जीवन शैली के बारे में बताया, महावीर ने खान-पान, आयुर्वेद औषधी का परहेज के बारे में बताया, महेश परदेसी ने अलसी 30 ग्राम खाने पर ओमेगा थ्री खाने से शुंगर, मोटापा, केंसर खत्म होने को कहा।

डाॅ भगवानसिंह ने आयुर्वेद विभाग में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया व अतिथियांे का आभार प्रकट किया व मंच का संचालन तरूणदास बैरागी ने किया और नित्य योग प्रणायामक करने के बारे में कहा।

मंचासिन जिला कलक्टर नेहा गिरि, सभापति कमलेश डोसी, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ मुकेश शर्मा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष कृृष्णकांत पंचोली, विद्यासागर राठौर थे, वहां पर उपस्थित पार्षद उत्सव जैन, महेश शर्मा, पेंशनर्स समाज व शहर व ग्रामीण के नागरिकगण आदी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here