हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ द्वारा संस्कार प्रकल्प भारत को जानों प्रश्नमंच 2017 का आयोजन टाउन स्थित पंचायती धर्मशाला में किया गया। भारत को जानों प्रश्नमंच 2017 कनिष्ठ वर्ग में कुल 9 विद्यालयों के दो सदस्यी दल ने व वरिष्ठ वर्ग में कुल 5 विद्यालयों के दो सदस्यीय दल ने परस्पर अन्तरविद्यालीय प्रतियोगिता प्रश्नमंच का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कविन्द्र सिंह शेखावत, परिषद जिला समन्वयक राजपाल नागपाल, विशिष्ट अतिथि पंचायती धर्मशाला हनुमानगढ़ के अध्यक्ष यादवचंद ओझा, कार्यक्रम अध्यक्ष विजय वर्मा ने संयुक्त रूप से मां भारती एवं विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। परिषद संरक्षक छत्रसाल सिंह राघव ने बताया कि आगामी रविवार 15 अक्टूबर को सूरतगढ शहर में प्रान्तीय आयोजन में कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग विजेता दल भाग लेगे। उन्होने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में अशमीन कौर प्रथम व कनिष्का आर्चा गुरूतेग बहादुर स्कूल द्वितीय रही। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में विनीत दादरी प्रथम व अर्पिता डीएवी स्कूल द्वितीय रही। इस कार्यक्रम में क्वीज मास्टर विकास गोयल, स्कोरर अनिल जैन, परिषद सदस्य पदम सिंह, गिरिराज शर्मा, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी ने विशेष सहयोग रहा।