हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम के सामने स्थित लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में 13 वां नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया गया। इस धर्मार्थ हॉस्पीटल में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा स्वयं के खर्चे पर मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क वितरीत की गई। इस कैम्प में आंख, कान, नाक व गला के रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश नागपाल, एमडी मेडिसन से डॉ. धमेन्द्र रोझ, एमएस जनरल सर्जरी डॉ. संदीप भाकर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी बराड़ एएवं डॉ. राजीव गोयल ने अपनी सेवाएं दी। प्रोजेक्ट चौयरमैन लॉयन सुभाष वधवा ने बताया कि इस शिविर का रविवार को 144 रोगियों ने लाभ लिया। क्लब अध्यक्ष लॉयन मेघराज गर्ग एवं सचिव प्रमोद खारीवाल ने बताया कि यह शिविर लम्बे समय से लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कैम्प से आज तक हजारों लोगों ने लाभ प्राप्त किया है और लोगों की आवश्यकता को देखते हुये लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को नियमित रूप से इस कैम्प को लगाता है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लॉयन मेघराज गर्ग, उपाध्यक्ष लॉयन नरेन्द्र खिलेरी, सचिव लॉयन प्रमोद खारीवाल, गुरमेल सिंह, सुभाष वधवा, बलजिन्द्र सिंह, कमलजीत सैनी, राधेश्याम सिंगला, मोहित बलहाडिया, साहिल फतेहगढिया, सुशील खिलेरी, दिनेश जुनेजा, भारतेन्दु सैनीव अन्य सदस्य मौजूद थे।