हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा) राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल, विशिष्ट अतिथि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंताकेएल जाखड़, सहायक महाप्रबंधक सुरेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ अरूण चमडिया, अधीक्षण अभियंता आरसी वर्मा, गुरनाम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईजी गिरीश चावला, परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, स्काई चैनल से राजेन्द्र सिंह प्रीत, गुरूद्वारा सिंघ सभा प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर, वृक्ष मित्र नरेश मेहन, शिक्षा क्षेत्र से मोहन लाल स्वामी, अर्थशास्त्री गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. संतोष राजपुरोहित, शिक्षा क्षेत्र से आशीष विजय, यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी है क्यो कि अच्छे कार्य करने वालों की हौसलाफजाई करने पर वह दोगुनी गति से और आगे तक जाते है। कार्यक्रम के पश्चात मंद बुद्धि व विकंलाग बच्चों को स्वेटर व बिस्कुट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर महासचिव सन्नी नारंग, मनोज तंवर, सचिव महेश सुमराणी, सुनील बतरा, बलराज सिंह सिधु, डॉ. दीपक खुराना, संगठन सचिव कुलदीप सिंह, जसमीत सिंह बॉबी, कमरानी से सुखदेव सिंह, गुरमेहन भुल्लर, डबलीराठान से दारा सिंह, जन स्वास्थय सचिव राजेश अरेाड़ा, केदार गुप्ता, परार्मश समिति के सदस्य परसाराम नंदा, दुर्गा प्रताप शर्मा, अभिलाष सलुजा, अमित धमीजा, उमेश जांगिड़, कृष्णा जांगिड़, मक्कासर से हरमीत सिंह, अरविन्द सैन, सुभाष सोनी, रामलाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।