प्रयास संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को दिया जाएगा पुरस्कार
चूरू,। प्रयास संस्थान की ओर से इसी वर्ष से शुरू किया जा रहा कन्हैयालाल पारख राजस्थानी पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए राजस्थानी के मूर्धन्य साहित्यकार उदयपुर के डाॅ देव कोठारी को प्रदान किया जाएगा। बुधवार को संस्थान की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है।
संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण एवं सचिव कमल शर्मा ने बताया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित पुरस्कार समारोह में डाॅ देव कोठारी को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूरू मूल के कोलकाता प्रवासी रतनलाल पारख के सौजन्य से उनके पिता की स्मृति में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप डाॅ कोठारी को इक्यावन हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

सैकड़ों गोष्ठियों, सेमीनार, कार्यशालाओं में शिरकत कर चुके डाॅ देव को अब तक दर्जनों महत्वपूर्ण पुरस्कार-सम्मान मिल चुके हैं। प्राकृत, संस्कृत, हिन्दी, राजस्थानी, गुजराती व अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान रखने वाले डाॅ देव प्राचीन शिलालेखों की छापें लेने, पढ़ने व शिलालेखों एवं हस्तलिखित ग्रंथों को पढने, संपादित करने का ज्ञान रखते हैं तथा आयुर्वेद के शास्त्राीय ग्रंथों, औषधि निर्माण व सामान्य चिकित्सा को लेकर पिछले 30 वर्षों से काम कर रहे हैं। डाॅ देव ने मेवाड़ की बेड़च नदी के किनारे का सर्वेक्षण 19-20 मार्च, 1993 में, 26 पुरातात्विक महत्व के स्थानों की खोज तथा बालाथल तहसील वल्लभनगर में 1994 से 1999 तक दकन कालेज पूना के डाॅ. वी.एन. मिश्र के निर्देशन में डाॅ. वी.एस. शिन्दे और डाॅ. आर. के. मोहन्ती के साथ उत्खनन कार्य में इन्स्टीट्यूट आॅफ राजस्थान स्टडीज, उदयपुर के डाॅ. ललित पाण्डे, डाॅ. जीवन खरकवाल के साथ संलग्न रह कर साढे चार हजार वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेषों का उद्घाटन किया, जिसमें मृदभाण्ड, औजार, शस्त्रा, नर कंकाल, दुर्ग, कृषक जीवन, अनाज, विभिन्न पशुओं की हड्डियों आदि के प्रमाण प्राप्त हुए हैं। दर्जनों संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रह चुके डाॅ देव वर्तमान में भी अनेक संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न कार्य कर रहे हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में स्तंभ लेखन एवं पत्रकारिता के क्षेत्रा में भी उल्लेखनीय कार्य किया है।
