नई दिल्ली। चूरू सांसद राहुल कस्वा ने मंगलवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सचिव अनंत स्वरूप से मुलाकात कर गोरखपुर से गोगामेडी तक स्पेलशल टेन चलवाने की मांग की। कस्वां ने साथ ही जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली ट्रेन के पडिहारा स्टेशन पर ठहराव के सम्बन्ध में बात की।
सांसद कस्वां ने अनंत स्वरूप को बताया कि जाहर वीर गोगाजी का मेला रक्षाबंधन के बाद से शुरू होता है जो करीब एक माह तक चलता है। गोगाजी की जन्मस्थली पर इस मेले के दौरान उत्तर प्रदेश से बडी संख्या में श्रद्धालु गुरू गोरखनाथ और जाहर वीर गोगाजी के दर्शन को हर साल आते है अगर गोरखपुर से गोगामेडी के लिए सीधी ट्रेन चला दी जाए जो इन यात्रियों को बहुत फायदा होगा और रेलवे को भी भरपूर यात्री भार इस मार्ग पर मिलेगा। सांसद कस्वां ने इस मार्ग पर शीघ्र ही ट्रेन के संचालन की मांग की है।
इसी प्रकार सांसद कस्वां ने जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के मध्य चलने वाली गाडी संख्या 14705 और 14706 के पडिहारा स्टेशन पर ठहराव का सुझाव देते हुए कहा कि पडिहारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन और आमजन की काफी लम्बे समय से ये डिमांड भी है अत: इस गाडी का पडिहारा स्टेशन पर ठहराव निश्चित किया जावे।