हनुमानगढ़। युवा हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को 50 जरूरतमंद बेटियों को स्कूल ड्रैस, स्कूल शुज एवं बचत खाते की पासबुक का वितरण किया गया। युवा हनुमानगढ़ के श्रीकांत चाचाण ने बताया कि बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ, बेटी अपनाओ मुहिम को समाज के सभी वर्गों से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ की जनता द्वारा बेटियों को गोद लेने के ज’बे में दिल खोलकर सहयोग करने पर तहे दिल से सलाम और हार्दिक आभार । इस कड़ी में आज फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया के नेतृत्व में नई धान मंडी में 50 बेटियों को स्कूल यूनिफार्म , स्कूल शूज तथा बचत खाते की पासबुक का वितरण किया गया । अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने बेटियों को तिलक एवं रक्षासूत्र बांधकर उनके उ’जवल भविष्य की कामना की । अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने कहा कि युवा टीम की इस मुहिम में वह हमेशा उनके साथ है। सचिव राधा किशन सिंगला ने युवा हनुमानगढ़ के कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस मुहिम की गूंज पूरे हनुमानगढ़ क्षेत्र में हो रही है। युवा हनुमानगढ़ के मनमोहन बंसल ने बताया कि जल्द ही शहरवासियों तथा व्यापारियों के सहयोग से 100 बेटियों को गोद ले लिया जाएगा। तथा उन्होंने इन मंच के माध्यम से अपील की है कि शहरवासी आगे आएं और कम से कम एक बेटी को अपनाकर इस पुण्य कार्य के सहभागी बने । उन्होंने युवा टीम के सदस्य निरोश हिसारिया, संदीप सरावगी तथा हर उस व्यक्ति का धन्यवाद किया जो किसी न किसी रूप से इस मुहिम के साथ जुड़ा जुड़े हुए हैं।