चूरू। आरपीएससी से चयनित 66 कनिष्ठ लेखाकारों के लिए बुधवार को कोषाधिकारी भागीरथ शर्मा ने जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित दो सप्ताह का प्रेरण प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्रा को संबोधित करते हुए शर्मा द्वारा समस्त नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों को लगन, निष्ठा, परिश्रम एवं ईमानदारी से कार्य करने का आव्ह्ान किया। उन्होंने कोष एवं उपकोष की भूमिका एवं उत्तरदायित्व विषय पर आख्यान दिया तथा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की जानकारी दी।
परियोजना अधिकारी (लेखा) देवीदत पारीक ने प्रशिक्षणार्थियों को वित्तीय कार्य पद्धतियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक कोषाधिकारी अब्दुल जब्बार, महेन्द कुमार एवं कन्हैयालाल शर्मा द्वारा बिलों के प्रकार, संबंधित नियम एवं लेखा शीर्ष से मैपिंग विषय पर आॅनलाईन एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्रदान किया।