किसान कर्फ्यू के तहत किसानों ने लगाया जाम

0
538
किसान कर्फ्यू

हनुमानगढ। ( हिमांशु मिढा ) किसान कर्फ्यू के तहत किसानों ने लगाया जामअखिल भारतीय किसान सभा की और से प्रस्तावित राज्यव्यापारी चक्काजाम व किसान कर्फ्यू कार्यक्रम के तहत जगह जगह चक्काजाम पूरी तरह सफल रहा। चक्काजाम में किसानों ने बढ चढ कर भाग लिया। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चक्काजाम रखा गया जिसके तहत शेरगढ नैशनल हाईवे पर किसानों द्वारा जबरदस्त चक्काजाम रहा। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बहादुर सिंह चौहान, मोहनलाल, सोहनलाल, मलकीत सिंह, आत्मा सिंह, हरजी वर्मा, बसंत सिंह, जगजीत सिंह जग्गी आदि नेताओं के नेतृत्व में बंद र्पर्ण तरह सफल रहा व 300 किसानों ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हाईवे बंद रखा। रघुवीर वर्मा ने कहा कि किसान अब जाग चुका है वह आत्महत्या नही करेगा बल्कि संघर्ष करेगा बाकि जो भी उपर से कार्यक्रम किसान सभा देगी उसकों लागु करेगा। किसान कर्फ्यू इसी के तहत गांव मक्कासर में सुबह 8 बजे से 11:39 बजे तक जाम रखा गया जिसके तहत महिलाओं के साथ 200 के लगभग मजर्दर किसानों ने जाम को सफल बनाया। इस मौके पर बीएस पेन्टर, बलदेव सिंह मक्कासर, ओम स्वामी, राजेन्द्र नोखवाल, सर्वजीत कौर, व अन्य सदस्य मौर्जद थे।
इसी के तहत गांव कमाना में जबरदस्त जाम रहा। जिसमें महिलाओं की संख्या 50 व 500 किसानों ने जाम सुबह 8 से 12 बजे तक सफल बनाया। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, चन्द्रकला वर्मा, कमला मेघवाल, गोपाल बिश्रोई, मनीराम मेघवाल, मदन वर्मा, राजवंत सिंह, गुरमेल सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौर्जद थे।

निकट गांव मक्कासर में ग्रामीणों द्वारा किसानों के सर्मथन में बस स्टेण्ड पर जोरदार जाम कामरेड़ बलराम मक्कासर के नेतृत्व में लगाया। जाम के समय आयोजित सभा को संबोधित करते हये कामरेड़ बलराम मक्कासर ने कहा कि यह केन्द्र व राज्य की सरकार झुठे वायदे कर जनता को ठग रही है। उन्होने कहा कि अगर किसानों का कर्जा माफ न किया गया तो किसान आन्दोलन को और उग्र करेगा। इस मौके पर सभी किसानों व ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सद्धबुद्धि देने के लिये सद्धबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर 250 से अधिक किसानों ने जाम को सफल बनाया। इस मौके पर रणवीर सिहाग, संजय सिहाग, बलराम मक्कासर कामरेड़, संजय शर्मा, देवीलाल जाट, संदीप, हरी,अजीत मुण्ड आदि मौर्जद थे।

सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here