प्रत्येक पात्र को मिले सामाजिक सुरक्षा पेंशन

0
543
सुरक्षा पेंशन

कलक्टर नेहा गिरि ने जन सुनवाई में सुने आमजन के दुःख-दर्द, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूची उपलब्ध कराने को कहा

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन के दुःख-दर्द सुने और समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मिनी सचिवालय स्थित आईटी केंद्र में एसपी शिवराज मीणा, एडीएम हेमेंद्र नागर, सीईओ डाॅ वीसी गर्ग, एसीईओ रामेश्वर मीना, डीएफओ एसआर जाट सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा ब्लाॅक के अटल सेवा केंद्रों में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जन सुनवाई में ग्यासपुर की विधवा महिला ने पेंशन नहीं मिलने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों से कहा वे ग्राम पंचायत सचिवों को पाबंद करें कि इस प्रकार के आवेदन लंबित नहीं रहें। इसमें लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने महिला की पेंशन आगामी एक-दो दिन में स्वीकृत करने के लिएकहा। नकोर के बुजुर्ग दंपति कांतिबाई व केवजी ने वृद्धावस्था पेंशन का अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने तत्काल उनकी पेंशन स्वीकृत करने के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग को श्रवण यंत्रा प्रदान करने के निर्देश दिए। वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के लिए आवेदकों के जिला स्तर पर आने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने सीईओ व विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल यह सूचना उपलब्ध कराएं कि इस तरह के कितने आवेदन ग्राम पंचायतों में लंबित हैं। उन्होंने कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी से कहा कि विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन में प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को कवर करने के लिए शिविरों का आयोजन करें और उनका समुचित प्रचार-प्रसार करें। कलक्टर ने कहा कि वे खुद पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित आवेदनों को देखेंगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीपीओ को दें 17 सीसीए का नोटिस

इस दौरान सूबी गांव की स्नेहलता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने सीईओ डाॅ वीसी गर्ग को प्रकरण की जांच के लिए कहा तथा आईसीडीएस उपनिदेशक से कहा कि वह नियुक्ति में प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले सीडीपीओ को 17 सीसीए के तहत नोटिस देकर कार्रवाई करें। बमोतर के ग्रामीणों ने स्कूल में अध्यापकों की कमी की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने डीईओ राजेंद्र द्विवेदी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वन भूमि पर पेड़ काटे जाने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने उप वन संरक्षक एसआर जाट से कहा कि वे ग्राम स्तरीय समितियों को एक्टिवेट रखें तथा समुचित निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वनों एवं वन्य जीवों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित हो।

निर्धारित बाजार में शिफ्ट हों दुकानें

जिला मुख्यालय पर अनाधिकृत तौर पर मांस की दुकानों के प्रकरण पर उन्होंने कमिश्नर अशोक जैन से कहा कि निर्धारित मार्केट में इन दुकानों को शिफ्ट करने की कार्रवाई करें। प्रतापगढ में ही अनाधिकृत तौर पर चल रही फैक्ट्री से प्रदूषण फैलने की शिकायत पर उन्होंने कमिश्नर एवं सीएमएचओ से कहा कि वे प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के अधिकारी को साथ लेकर संयुक्त तौर पर जांच की कार्रवाई करें। आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सानिवि, पीएचईडी, कृषि, विद्युत सहित समस्त महत्वपूर्ण विभाग विकास के लिए आवंटित एवं उपलब्ध राशि से अवगत कराएं तथा इसके उपयोग के संबंध में अपना एक्शन प्लान दें।

जल्दी पूरे करें एमजेएसए कार्य

कलक्टर ने कहा कि एमजेएसए में लंबित कार्य शीघ्र कराएं तथा जिले को ओडीएफ बनाने की ओर खास ध्यान दें। महत्वपूर्ण बैठकों में सक्षम अधिकारी ही उपस्थित रहें, अपने स्थान पर अधीनस्थों को भेजने वाले अथवा अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक काम करते हुए आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दें और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान सीएमएचओ कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी, डाॅ ओपी बैरवा, डीएसओ बनवारीलाल मीणा, डिस्काॅम एसई आरसी शर्मा, सानिवि एसई हरिकृष्ण, पीएचईडी एक्सईएन शांतिलाल ओस्तवाल, उद्योग महाप्रबंधक हितेश जोशी, एसीटीओ दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

पंद्रह अगस्त तक जिले को ओडीएफ करने के लिए जुटे अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here