जिला स्थापना दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में उमड़ा शहर

0
1141
स्थापना दिवस

हनुमानगढ़। जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक से टाउन के भारत माता चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एसपी यादराम फासल, एडीश्नल एसपी निर्मला बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद के कार्यवाहक कमीश्नर आलोक चौधरी, सहायक अभियंता राजेन्द्र स्वामी, टाउन थाना इंचार्ज अनवर मोहम्मद , खेल विभाग से ओम प्रकाश, भीष्म कौशिक, समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

स्थापना दिवसमैराथन रैली में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर सुभाष कलाना , द्वितीय स्थान पर सहारणी गांव के गोपाल और तीसरे स्थान पर जैतसर के ज्ञानेन्द्र कुमार रहे । वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर बेबी हैप्पी कॉलेज की आकांशा, दूसरे स्थान पर राजस्थान कॉलेज की शालू सोनी और तीसरे स्थान पर सरस्वती स्कूल की छात्रा ममता रही। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ,जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी यादराम फासल ने प्रशस्ति पत्र दिए। वहीं शाम को आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5100, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 3100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2100 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
रैली की खास बात ये भी रही कि रैली में खुद जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने भी हिस्सा लेते हुए 22 मिनट में दौड़ पूरी की। वहीं पीलीबंगा के 74 वर्षीय रिटायर्ड थानेदार बद्रीप्रसाद शर्मा ने भी 30 मिनिट में दौड़ को पूरा किया। दौड़ में शामिल हुए लोगों में उत्साह देखते ही बनता था और ज्यादातर प्रतिभागियों ने दौड़ पूरी की। ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ने दौड़ को लेकर माकूल व्यवस्थाएं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here