दिव्यांगों के लिए छोटीसादड़ी में शिविरों का आयोजन

0
855
छोटीसादड़ी

प्रतापगढ़। जिला प्रशासन, जिला परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा आर्टिफिशियल लैब मैन्युफैक्चरिंग काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया की ओर से छोटी सादडी पंचायत समिति में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 213 दिव्यांग उपस्थित हुए जिसमें से 135 का चयन ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर्स, श्रवण यंत्रा आदि उपकरणों के लिए चयन किया गया। सहायक निदेशक जेपी चांवरिया ने बताया कि आर्टिफिशियल लैंप मैन्युफैक्चरिंग काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया नई दिल्ली से मांन गोविंद सिंह पर्सनल आॅफिसर सुशील कुमार सिंह आॅडियोलाॅजिस्ट मोहन आॅटोपेट्रिक टेक्नीशियन अभिषेक शर्मा डाटा आॅपरेटर द्वारा चयन का कार्य किया गया। डाॅ. प्रमोद जैमन, डाॅ. आरएस कच्छावा ने निशक्तों के दिव्यांग प्रमाण पत्रा बनाए गए। कार्यक्रम का अवलोकन प्रधान महावीर सिंह कृृष्णावत, उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवरा, विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने किया। शिविर में अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अशोक यादव ने सहयोगी भूमिका निभाई। इस दौरान सूचना सहायक संजीव ताहर, अधीक्षक योगेंद्र औचित्य, सहायक अधीक्षक गोपाल साहू, मोहन सहित संबंधित कार्मिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here