हनुमानगढ़। शनिवार रात्रि को क्लॉथ मर्चेन्टस एवं साड़ी एसोसिएशन टाउन एवं जंक्शन की बैठक भटनेर पैलेस हनुमानगढ़ टाउन में जंक्शन अध्यक्ष सुभाष नारंग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समस्त दुकानदारों द्वारा लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। बैठक में राजु जुनेजा, भारत भुषण नंदवानी, रामचन्द्र महाजनी ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र व राय सरकार के अडिय़ल रवैये से समस्त कपड़ा व्यापारी नाखुश है। उन्होने कहा कि आज के समय में रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की मुलभूत सुविधा है और इस मुलभूमि सुविधाओं पर राय व केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाकर हर नाम नागरीक की कमर तोड़ दी है। व्यापारियों ने कहा कि जब तक सरकार कपड़े पर से जीएसटी वापिस नही लेती है तब तक कपड़ा व्यापारियों का विरोध जारी रहेगा। इस बैठक के बाद समस्त टाउन व जंक्शन के व्यापारियों द्वारा एक मत होकर जीएसटी लागु होने के विरोध में भटनेर पैलेस से केण्डल मार्च निकाला। केण्डल मार्च में सभी दुकानदारों ने जीएसटी के विरोध में नारेबाजी करते हुये मुय बाजार से केण्डल मार्च निकाला। इस मौके पर कमल खदरीया,भारताूषण नदवांणी,गोपाल नरूला,संजय जुनेजा,खेमचन्द,किशन जूनेजा,लाला मुण्डेवाला,कृष्ण नरूला,संदीप ग्रोवर,बन्टी मक्कड़,राजू जूनेजा,विक्रम शर्मा,प्रेम मितल,अशोक पुजारा,राज कुमार चौधरी, सुनील सेतिया,कैलाश राठी,जयन्त कुमार,रामचन्द्र महाजनी, जगदीश मिढा, टोनी गुप्ता, जिमी नारंग, सरदारीलाल मिढ़ा, विजय नारंग, कविन्द्र गुबर, संदीप नारंग, रविन्द्र गुबर, फतेह चन्द आदि उपस्थित थे ।