बूंदी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने शनिवार को जिला बूंदी चिकित्सालय में टेली मेडीसन सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री वर्मा ने कहा कि टेली मेडीसन सेवा की शुरूआत होने से चिकित्सालय में आने वाले गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के बारे में अस्पताल के चिकित्सकों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिले परामर्श से बेहतर उपचार हो सकेगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिले परामर्श के अनुसार ही मरीजों का इलाज होगा। इससे धन एवं समय दोनों की बचत होगी। साथ ही गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महावीर मोदी जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।