अज्ञात लोगों की पत्थरबाजी में घायल हुए बॉलीवुड ऐक्टर ‘जीतू वर्मा’

0
643


मुंबई।
‘बॉडीगार्ड”सोल्जर’ जैसी फिल्मों में छोटी लेकिन अहम भूमिका अदा करने वाले एक्टर जीतू वर्मा पर अपनी कार से माउंट आबू से जयपुर लौटते समय रास्ते में अज्ञात लोगों ने पत्थर फैंक कर हमला कर दिया। इसी पत्थरबाजी में एक पत्थर अभिनेता की आंख पर आकर लगा और वो घायल हो गए। जिस जगह ये वारदात हुई वो चितौड़गढ़ के पास 40 किलोमीटर जंगल का एरिया था। आनन-फानन में जीतू के ड्राईवर ने बड़ी मुश्किल में काफी स्पीड में कार चलाई और वो जीतू को लेेेकर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से सीधे जीतू फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचे लेकिन तब तक जीतू की चोट काफी गंभीर हो चुकी थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीतू की आईब्रो में फ्रेक्चर हुआ है, जिसके लिए उन्हें 10 टांके लगे हैं, जीतू की चोट गंभीर है और हो सकता है कि इसका असर उनकी आंख की रोशनी पर भी हो। इस चोट के कारण जीतू का प्रोग्राम भी रद्द हो गया है खबर है कि जीतू के इलाज का सारा खर्चा अभिनेता सुनील शेट्टी उठा रहे हैं। जीतू हमलावरों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और ना ही उन्हें किसी ने कोई धमकी दी थी। वो खुद हैरान हैं कि ये भयावह घटना उनके साथ घटी है। आशंका जताई जा रही है कि पत्थरबाजी करने वालों ने लूट के मद्देनजर इस घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here