1 अप्रैल से 319 रूपये में रोज 2 जीबी डेटा और अपने नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की पेशकश
नई दिल्ली! एमटीएनएल ने एक अप्रैल से अपने 319 रुपये के नए प्लान की घोषणा की है. इसमें वह उपयोक्ता को प्रतिदिन दो जीबी 3जी डेटा और अपने नेटवर्क पर असीमित कॉल की पेशकश करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है।
कंपनी ने कहा कि 319 रपये का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा। कंपनी ने बताया कि इस प्लान में यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर भी 25 मिनट की फ्री कॉल मिलेगी। इसके बाद दूसरे नेटवर्क पर 25 पैसे/मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।
रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू कर दिया है। जियो की फ्री सर्विस 31 मार्च को खत्म हो रही है। इसके बाद जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ सामने आ रहा है। जियो से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने 345 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत वह यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 28 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है।