शंख, ढोल, नगाडों की ध्वनि के बीच राजस्थान उत्सव – 2017 का भव्य आगाज

0
720
????????????????????????????????????

परम्परागत ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन मनमोहक लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व शानदार आतिशबाजी

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने शंख, नगाडों व ढोलों की ध्वनि के बीच सोमवार को सांय यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मशाल प्रज्ज्वलित कर ‘राजस्थान उत्सव‘ के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की। राज्यपाल को मशाल खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह व पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर ‘‘दीपा‘‘ ने सौपी।

गोपाल सैनी के नेतृत्व में खिलाडियाें का एक दल मशाल लेकर स्टेडियम में पहुँचा। सेना, वायु सेना व राजस्थान पुलिस ने एकल व सामूहिक बैण्ड प्रदर्शन की प्रस्तुति दी। इस दौरान रस्साकसी व रूमाल झपप्टा जैसी परम्परागत ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं भी हुई। भानु भारती द्वारा कोरियोग्राफ्ड रंग दे राजस्थान में राजस्थान के लोक कलाकारों के समूह ने विभिन्न लोक नृत्य व गीतों के साथ लोक विरासत का मनमोहक प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर शानदार आतिशबाजी भी की गई। मुख्य सचिव ओ.पी. मीणा, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस समारोह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here