कल लॉंच होगी टेरेनो फ़ेसलिफ्ट ।

0
467

वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने अपने ऩए कार  टेरेनो फ़ेसलिफ्ट  के लांचिंग की घोषणा कर दी है, कंपनी के मुताबित यह कार 27 मार्च, 2017 को भारत में नया निसान टेमानो एसयूवी के रुप में लांच करेगा। कंपनी का कहना है कि टैरानो एसयूवी को कई बाहरी बदलावों और कुछ नई सुविधाओं के साथ पेश करेगी है।

खासियत-
जानकारी के अनुसार नवनिर्मित निसान टेरेनो में नई एलईडी, दिन मे चलने वाली रोशनी, हेडलाइट और साथ ही एक संशोधित फ्रंट बम्पर विशेष रूप से देखने को मिलेगा। नए टेरेनो के पीछे के प्रोफाइल को नए एलईडी टेलिमेंम्प और एक ताज़ा बम्पर जैसे अपडेट प्राप्त होंगे। कंपनी के मुताबित केबिन के अंदर थोड़ा बदलाव हो सकता हैं क्योंकि टैरानो में एक टचस्क्रीन इंफूटमेंट सिस्टम और एक स्वचालित जलवायु नियंत्रण इकाई शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें निसान ईबीडी और दोहरी एयरबैग के साथ एबीएस के साथ नया एसयूवी लॉन्च किय़ा जा सकता है।

इंजन-
इसके अलावा इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो दो स्टेट में 84bhp और 200Nm टोक़ का और अधिक शक्तिशाली संस्करण 108bhp और 243 एनएम टोर्क के विकास के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here