जम्मू। पुलवामा इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रविवार को दो आतंकियों को सुरक्षा बल ने मार गिराया।। एनकाउंटर इलाके के पडगामपोरा में हुआ था। पहले आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया था, इसके बाद जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। मारे गए आतंकियों के पास से एक एसएलआर और एक एके-47 बरामद हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब पुलवामा के एसपी रईस अहमद और अवंतिपुरा के एसपी जाहिद मलिक का दस्ता वहां से गुजर रहा था। इस दौरान उनके साथ जिले के एडिशनल सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस चंदन कोहली भी साथ में थे।
कार में जा रहे आतंकी पीछे से आए और उस वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कोहली सवार थे। ये अधिकारी अवंतिपुरा और पुलवामा के सीमावर्ती इलाकों में जा रहे थे। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी पॉजिशन संभाली और जवाब में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। साऊथ कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एस पानी ने बताया कि पुलिस ने दो हथियार बरामद किए हैं और अभी आतंकियों की पहचान होना बाकी है।