जब भी दुनिया की सबसे लंबी इमारत की बात होती है तो बुर्ज खलीफा का ही नाम लिया जाता है, लेकिन आने वाले समय में इसकी जगह कोई और इमारत होगी। जी हां यह अब बुर्ज खलीफा को भूलना होगा क्योंकि न्यूयॉर्क में अब दुनिया की सबसे लंबी इमारत U-शेप में बन रही है।
दुनिया की सबसे लंबी ईमारत बुर्ज खलीफा से बड़ी अब एक ईमारत न्यूर्याक के ‘मैनहट्न’ में होगी। इस ईमारत का नाम ‘The Big Bend’ होगा। यह ईमारत यू शेप में बनी होगी। अभी इस ईमारत का निर्माण कार्य तो नहीं शुरू हुआ लेकिन उसकी डिजाइन आदि पूरी तरह से बन चुकी है। इसके हर एक एंगल पर काम तेजी से हो रहा है।
दुनिया की सबसे लंबी इस बिल्डिंग में कई ऐसे एलिवेटर भी लगाए जाएंगे, जो घुमावदार हिस्से पर आसानी से काम कर सकें। सबसे खास बात तो यह है कि ये बिल्कुल झूले के आकार में होंगे। इस ईमारत को बनाने की जिम्मेदारी भी विश्व विख्यात Oiio स्टूडियो को दी गई है। इसमें दुनिया के एक से बढ़कर एक डिजाइनर हैं। जो इस ईमारत को एक अनोखा आकार देंगे।