राउरकेला। इस्पात नगरी राउरकेला के दो विसीय प्रयास पर पधारे ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं शारदाद्वारिकापीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने राम मंदिर निर्माण साधु—संतो पर छोड देने की बात कही और राममंदिर निर्माण को लेकर राजनैतिक ध्रुवीकरण्ण्ण के लिए अनावश्यक विवाद खडा करने वालों के प्रति क्षोभ जताया, उन्होने केन्द्र सरकार से देश में गो—हत्या रोकने के लिए विशेष कानून बनाने, धारा 370 हटाने तथा समान नागरिक संहिता लागु करने की नसीहत दी।
मीडिया से बातचीत के दौरान शंकराचार्य ने राम जन्मभूमि प्राप्ति अभियान के संर्घष की जानकारी देते हुए बताया कि नरसिम्हा राव सरकार के समय में ही अयोध्या में रामजन्म भूमि की 65 एकड जमीन अका अधिग्रहण कर लिया गया था लेकिन इस पर स्थगनादेश होने के कारण मंदिर निर्माण नही हो पा रहा है। स्थगन हटते ही भव्य राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होने कहा कि देश के शंकराचार्य और धर्माचाय मंदिर निर्माण में सक्षम है इसके लिए किए गए धन को साधु—संतो सौंप दिया जाना चाहिए साथ ही देश की जनता को इसमें सहयोग के लिए अनुरोध किया। उन्होने किसी राजनैतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि हिन्दुओं व मुसलमानों के ध्रुवीकरण के लिए कुछ राजनैतिक दल राम मंदिर को विवादों में रखना चाहते है। देश भर में कत्लखाने बंद करने तथा देश से गोमांस के विदेश में निर्यात को बंद करने के लिए केन्द्र सरकार से पहल करने को कहा। शंकराचार्य देा दिन के प्रवास पर राउरकेला आए है।